Faridabad, 14 Sep, 2018 NewsRoots18
फरीदाबाद के बड़खल में दो तेंदुए के घुस आने से हड़कम्प मच गया। बड़खल कालोनी में बीती रात करीब पौने तीन बजे दो तेंदुओं ने बकरियों को बनाया अपना शिकार बनाया। जिसमें करीब 18 बकरियों की मौत हो गई। तेंदुओं के खोप से रात भर बड़खल कालोनी के लोग में जागते रहे। इस घटना की खबर न तो वाइल्ड लाइफ के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह और ना ही अनखीर पुलिस चौकी के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह को थी । इस बारे में बड़खल एसडीएम अजय चोपड़ा ने जानकारी दी उन्होनें वाइल्ड लाइफ की टीम को मौके पर भेजने की बात बताई।
बड़खल कालोनी निवासी सैफी उर्फ़ शेर मोहम्मद का कहना हैं कि रात दो बजकर 40 मिनट पर अचानक दो तेंदुये बड़खल के कालोनियों में घुस आए और बकरियों को एक - एक करके मौत के घाट उतार दिया। बड़खल कालोनियों में तेंदुओं की घुसने की खबर से हड़कंप मच गया और कालोनी के लोग रात भर जागते रहे। महोम्मद ने बताया कि इस दृश्य को उनके जीजा चमन ने अपनी आँखों से देखा हैं। उस वक़्त वह अपने मकान के छत पर सो रहे थे। उनका कहना हैं कि जब तेंदुआ बकरियों को शिकार बना रहा था उस वक़्त उन्होनें ऊपर से इट -पत्थर फैंके ,जिससे से दोनों तेंदुये भाग गए । अभीतक तेंदुओं को पकड़ा नहीं गया है।
0 Comments