Chandigarh, 11 Sep, 2018 NewsRoots18
हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे और अंतिम दिन हंगामे के बीच हरियाणा की जनता के लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आई। मुख्यमंत्री ने सदन में बिजली की दरों में कटौती का बड़ा ऐलान किया।
हरियाणा में सरकार ने बिजली दरों में 50 प्रतिशत की कमी करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने सदन में बाताय कि 200 यूनिट तक अब तक 4 रुपए 50 पैसे थी जो अब से 2 रुपए 50 पैसे होगी।
सीएम बताया कि लोगों को अब पहले की बजाए आधा बिल रह जाऐगा। जो परिवार 50 यूनिट तक खर्च करेंगे उनसे 2 रुपए की दर से बिल बसूला जाऐगा। अब से 200 यूनिट तक बिल पहले 937 आता था अब 200 यूनिट तक 500 रुपए का ही बिल आऐगा।
2 Comments
हरियाणा सरकार का ऐतिहासिक फैसला है, आम आदमी के हित के लिए किए गए फैसले पर सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद. आज तक जो भी सरकारे आई है सबने कभी बिजली की दरों में 50 प्रतिशत तक की कटौती के बारे में तो सपने में भी नहीं सोचा होगा.
ReplyDeleteIt very grateful
DeleteDesign