देखिए सड़क पर खुले आम रिोपर्टींग के दौरान महिला पत्रकार पर हमला
Chandigarh, 16 Sep, 2018 NewsRoots18
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियों तो आपने बहुत देखी होंगी। एक ऐसी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें कहने को तो बेजुबना है लेकिन लेकिन उसको ये पता चलने पर की उसके खिलाफ ही कहानीं गढी जा रही है। तो वह बेजुबान जुबान वाले से ज्यदा सातिर अंदाज में वार करता है।
वार भी ऐसा कि कोई फ्रोफेशन किलर भी ना करे । इटीवी मध्यप्रदेश छतीसगढ़ न्यूज चैनल की यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा । आप खुद ही देखिए संवाददाता पूजा माथूर पर रिपोर्टींग के दौरान कैसे यह बेजुमान वार करता है। NewsRoots18 वीडियो की सत्यता की पुष्टी नहीं करता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए हम तक पंहुची है।
0 Comments