Palwal, 07 Sep, 2018 NewsRoots18

उन्होंने पहलवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के पहलवानों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए वे संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर बातचीत करेंगे। इस मौके पर ग्यारह वर्षीय ध्रुव उर्फ़ चिंटू द्वारा पलवल जिले का नाम रोशन करने पर उसका अखाड़े पर फूलमाला डालकर सम्मान किया गया।
बता दें कि चिंटू गांव कोंडल का निवासी है और गांव के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है। चिंटू के स्वर्ण पदक जीतने पर गांव के स्कूल व अखाड़े के लोगों ने सम्मान किया। अखाड़े के पहलवानों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया।
अमर सिंह अखाड़ा के कोच एवं चिंटू के पिता अमरसिंह तेवतिया ने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है ति क्षेत्र से अधिक से अधिक पहलवान प्रदेश व देश का प्रतिनिधित्व करें। राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोंडल की मुख्याध्यापिका सुमन कादयान ने स्वर्ण पदक पर जीतने पर चिंटू पहलवान की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि चिंटू पहलवान गांव का नहीं बलकि प्रदेश का नाम रोशन करेगा।
इस अवसर पर सुबान खान थानेदार, मास्टर भालसिंह लखनाका, रवि प्रधान भगतसिंह क्लब हथीन, हेमंत राजपूत, सहित अखाड़े के पहलवान मौजूद थे।
0 Comments