Chandigarh, 10 Sep, 2018 NewsRoots18
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक नई परम्परा की शुरुआत की। उन्होंने जींद से इनेलो के दिवंगत विधायक हरिचंद मिड्ढा द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जबाव दिये। मुख्यमंत्री ने न केवल उनके द्वारा पुछे गए सवालों के जवाब दिये बल्कि उनके द्वारा रखी गई सड़के बनाने और स्कूल को अपग्रेड करने जैसी मांगें तुरंत पूरी करने की घोषणा भी सदन में की।
गौरतलब है कि डॉ हरिचंद मिड्ढा का 26 अगस्त को देहांत हो गया था। डॉ हरिचंद मिड्ढा के परिवार में उनकी धर्मपत्नी, एक बेटा और चार बेटियां है। उनके बड़े बेटे अविनाश का 1993 में सड़क हादसे में देहांत हो गया था। मिड्ढा जी भारतीय सेना से सेवानिवृत होकर समाजसेवा के कार्यों से जुड़े और पिछले चालीस साल से जींद के लोगों के दर्द को मर्ज दे रहे थे। वहीं साल 2009 और 2014 में इनेलो की तरफ से चुनकर विधानसभा में पंहुचे थे।
0 Comments