Chandigarh, 28 Sep, 2018 NewsRoots18
हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू को हरियाणा की मनोहर सरकार ने तोफा दिया है। सरकार ने राम रहीम प्रकरण को सही से हैंडल करने के ईनाम में डीजीपी को तीन महीने की एक्स्टेंशन देकर दिया है।
संधू 30 सितम्बर को रिटायर हो रहे थे लेकिन वे अब अगले तीन महीने तक अपने पद पर बने रहेंगे। उनकी तीन महीने की एक्स्टेंशन को केन्द्र की कमेटी ने मजूरी देते हुए आदेश जारी कर दिए है।
0 Comments