सुनिए कर्ण देव कम्बोज , खाद्य एवं आपूर्ति राजयमंत्री हरियाणा का बयान
Chandigarh, 26 Sep, 2018 NewsRoots18
हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री कर्ण देव कम्बोज ने कहा है की एक अक्टूबर से धान और बाजारे की खरीद शुरू होगी । हालाकिं बारिश के चलते फसलों को नुकसान हुआ है जिसके चलते विलंभ भी हुआ है । कम्बोज ने कहा की 1 ओक्टुबर तक मौसम साफ रहा तो धान मंडियों में आना शुरू हो जाएगी । बारिश के चलते पेड़ी में काफी नुकसान हुआ है ने कहा की जिन किसानो ने फसल बीमा योजना ली है उनको बीमा योजना के तहत भरपाई होगी , जिन किसानों ने बीमा योजना नही ली है उनके पहले से चल रही गिरदावरी में किस तरह से उनकी भरपाई की जाए इसपर सरकार विचार कर रही है ।
प्रदेश सरकार ने धान खरीद की तमाम तैयारियां पूरी कर ली है। साथ ही बाजरे की भी खरीद होगी, लेकिन सरकार केवल उन्हीं किसानों का बाजरा खरीदेगी जिन्होंने पहले से पंजीकरण करवाया हुआ है। वहीं खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री कर्णदेव कम्बोज ने कहा की बाजरा पहले भी 31 हजार मीट्रिक टन ख़रीदा था जिसको पीडीएस में दिया था । कम्बोज ने कहा की इस उन किसानो का एक - एक दाना ख़रीदा जायेगा जिन्होंने मार्किटिंग कमेटी में रजिस्ट्रेशन करवाया है । रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 1 लाख 15 हाजर किसानों रजिस्ट्रेशन हुआ है । ई प्र्क्रयोर्मेंट करेंगे और सीधा पैसा किसानो के खातों में दिया जायेगा । इसके लिए आढ़तियों से भी बात हो चुकी है । कम्बोज ने कहा की किसानो के खातों में पैसा आने से इससे धांधले बाजी से बचा जा सकेगा , फर्जी बिलिंग से भी बचा जा सकता है । वहीं जीरी में नमी पर कम्बोज ने कहा की मौसम साफ़ हुआ तो नमी ठीक हो जाएगी । मॉश्चर के लिए निवेदन किया है की 17 प्रतिशत पर लेकर आये ताकि उनको दाम मिल सके । कम्बोज ने कहा की मॉश्चेर के चलते मिलर्स भी इसको खरीदने में आपत्ति जताते है और मिलर्स को नुकसान होता है जिससे वो भरपाई नहीं कर पाते । कम्बोज ने किसानो नसे निवेदन किया की सूखा धान लाएं ।
0 Comments