Chandigarh, 13 Sep, 2018 NewsRoots18
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर फरीदाब जिले को मनोहर तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम मैट्रोपोलिटिन डेवलेपमेंट अथॉरटी की तर्ज पर फरीदाबाद मैट्रोपोलिटिन डेवलेपमेंट अथॉरटी (FMDA) की स्थापना करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने चंडीगढ में पत्रकारवार्ता के दौरान फरिदाबाद के लोगों को मनोहर सौगात की घोषणा की। इससे पहले भी सरकार गुरुग्राम के विकास के लिए वहां के लोगों की मांग पर 12 अगस्त 2017 को गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण का गठन कर चुकी है।
प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने बताया कि जीएमडीए ने पेपरलेस प्रणाली को अपनाया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों गुरुग्राम में सिटी बस सर्विस शुरु की गई थी। जिसके पहले चरण में 25 बसें संचालित की जा चुकी है और 200 बसों के लिए और टेंडर दे दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि गमाडा द्वारा एक हजार एक करोड़ रुपए के विकास कारर्य करवाए जा रहे है। इन सभी कार्यों की अनुमति गमाडा के द्वारा वहीं पर दी जाती है।
0 Comments