Sirsa, 17 Sep, 2018 NewsRoots18
फसलों के बकाया क्लेम के भूगतान को लेकर सिरसा के किसानो ने अनोखा तरीका अपनाया है। सिरसा के गांव रुपवास में 5 किसान 50 फीट उंची पानी की टंकी पर चढ गए है।
किसानों का आरोप है कि साल 2017 में नरमा की फसल के बकाया को लेकर पिछले काफी दिनों से धरने पर बैठे है लोकिन कोई सुनवाई नहीं होने कारण यह कदम उठाना पडा है।
किसान नेता पंचार ने बताया कि जब तक किसानों का क्लेम नहीं दिया जाता तब तक वो टंकी से नहीं उतरेंगे। उन्होंने बताया कि किसान पिछले लंबे समय से धरने पर बैठे है। लेकिन किसानों की कोई सुनने वाला ही नहीं है। सरकार ने किसानों के नाम पर आंखे मूंद रखी है। उन्होंने बताया कि वे खुद भी टंकी पर चढने वाले किसानों में शामिल है। उनके समर्थम में किसान सैंकड़ों की संख्या में यहां पहुंच रहे है।
0 Comments