सुनिए रामबचन,थाना प्रभारी, जीआरपी का बयान
Chandigarh, 25 Sep, 2018 NewsRoots18
आतंकवादी संगठन लश्कर ए तेयबा के एरिया कमांडर द्वारा उत्तर भारत को दहलाने की धमकी दी गई है। अम्बाला कैंट के रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर को भेजे गए एक धमकी भरे पत्र से उत्तर भारत मे हड़कंप मच गया है। इस पत्र ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है जिसके बाद उत्तर भारत मे सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं। इस पत्र में रेलवे स्टेशनों के अलावा सेना की छावनियों, एयरपोर्ट , पेट्रोल पम्प और कुरुक्षेत्र के धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी दी गई है। देखिए क्या है लश्कर ए तेयबा ने लेटर में क्या लिखा है
अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर को प्राप्त हुए एक धमकी भरे लेटर ने हड़कंप मचा दिया है। स्टेशन डायरेक्टर को उनके कमरे के ही टेबल पर मिले इस लेटर को जब उन्होंने खोलकर देखा तो एक बार उनके भी होश उड़ गए। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत रेलवे और पुलिस के आला अधिकारियों को दी। ये लेटर खतरनाक आतंकी संगठन लश्कर ए तोयबा की ओर से भेजा गया है और भेजने वाले ने खुद को लश्कर का एरिया कमांडर मौलाना अबु बुखारी बताया है। साथ ही पत्र में कश्मीर के किश्तवाड़ और पाकिस्तान के कराची जिलों का ज़िक्र भी मिला है। ये धमकी भरा लैटर भेजने वाले ने अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन के अलावा जगाधरी, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, पानीपत और रेवाड़ी समेत उत्तर भारत के कई अहम ठिकानों को 20 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच दहलाने की धमकी दी है। इसके अलावा पत्र में सेना की अहम छावनियों, एयरपोर्ट, रेल पुलों और पेट्रोल पंपों को उड़ाने धमकी दी है। इन कथित आतंकियों ने उत्तर प्रदेश को खून से लाल कर देने की धमकी भी पत्र में दी है। धमकी भरा ये पत्र सही है या फर्जी इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू करते हुए इलाके का सुरक्षा घेरा तगड़ा कर दिया है। इस संदर्भ में अम्बाला के जीआरपी थाने में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 Comments