Chandigarh, 08 Sep, 2018 News Roots18
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताल पर चल रहे बहुउदेशीय कर्मचारियों को ट्रमिनेशन लेटर थमा दिया है। अपनी मांगो को लेकर पिछले कई दीनों से हड़ताल कर रहे बहुउदेशीय कर्मियों पर एस्मा के तहत कार्रवाई की गई है। हांलाकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही एस्मा लगाया जा चुका था। अपने ब्यानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले दबंग स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी निलंबन की कार्रवाई करने का रुख राफ कर चुके थे। वहीं अब जींद सीएमओ ने एनएचएम के 87 कर्मचारियों को निलम्बन के आदेश जारी किये गए है। मलेरिया और डेंगू का प्रकोप प्रदेश में लगातार बढ रहा है अगर कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त नहीं की तो स्वास्थ्य विभाग को तरफ से भविष्य में ऐसी कार्रवाई और भी देखने को मिल सकती है।
0 Comments