Panipat, 11 Sep, 2018 NewsRoots18
भाजपा विधायक का विवादों से चोली दामन का नाता हो गया है। एक विवाद से पिछा छूटता नहीं कि दूसरा विवाद गले पड़ जाता है।
गौरतलब है कि परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठी पूजा रानी 2014 विधानसभा चुनाव में पानीपत ग्रामीण सीट से विधायक का चुनाव लड़ चुकी है। पूजा ने बताया कि चार नवंबर 2017 को रोहिता रेवड़ी के साथ हुए एक विवाद में मेरे पति के खिलाफ झूठा मुक्दमा दर्ज करवा दिया गया था। अब उनपर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है। विधायक के पति ने धमकाने के लिए लोगों को उनके घर भेजा।
जिसकी शिकायत उन्होंने किला चौकी में दी। एसपी से भी मुुलाकात की और सीएम विंडो पर भी शिकायत दी लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। जिससे मजबूर होकर उसे भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा।
0 Comments