Chandigarh, 22 Sep, 2018 NewsRoots18
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने PGT कम्प्यूटर साइंस आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है। PGT कम्प्यूटर साइंस के 446 पदों के लिए आयोग की तरफ से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें जरनल के 224, एससी के 89, बीसीए के 45, बीसीबी के 22, इबीपीजीसी के 22 और इएसएम के 22 पद शामिल थे। अब परिक्षा में पास आवेदकों को चयन आयोग ने इंटरव्यू के लिए सोर्टलिस्ट किया है।
0 Comments