Yamuna Nagar, 10 Sep, 2018 NewsRoots18
यमुनानगर के रादौर में 24 वर्षीय युवती ने शादी से कुछ दिन पहले आहत होकर जान दे दी मृतक सुमन के परिजनों ने बताया कि डेढ़ महीने पहले ही सुमन की सगाई कुरुक्षेत्र के गांव छलौंदी के अंकित के साथ तय हुई थी। सगाई के बाद से ही दोनों फोन पर बातचीत करने लगे लेकिन सगाई के कुछ दिन बाद अंकित ने सुमन को परेशान करना शुरू कर दिया।
अंकित उससे मिलने के लिए कहता था। लेकिन जब सुमन ने विरोध किया तो वह रिश्ता तोड़ने की धमकी देने लगा। उसकी फोटो को इंटरनेट पर वायरल करने की बात भी कहने लगा। सुमन के परिजनों ने लड़के वालों को पूरी बात बताई तो लड़के की मां ने ऐसा ताना दिया कि सुमन डिप्रेशन में चली गई। लड़के की माँ ने कहा सुमन ऐसी लगती है जैसे 2 बच्चों की मां हो। यह बात सुन डिप्रेशन में गई सुमन का इलाज भी करवाया । लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद सुमन के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी पुलिस ने लड़के और उसकी माँ पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
0 Comments