Chandigarh, 23 Sep, 2018 NewsRoots18
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में स्कूल की महिला अध्यापक, पुरुष अध्यापकों के साथ लोगों की भीड़ में पुलिस भी दिखाई दे रही है। शोर के बीज से अचानक एक महिला की चीख सुनाई देने लगती है।
यह वीडियो करनाल जिले के झांझड़ी सरकारी स्कूल का है। जहं पीटीआई द्वारा छात्राओं से काम करवाने को लेर ग्रामीण स्कूल में पंहुचे और अध्यापक के साथ भीड़ गए। बीच बचाव करने आई महिला अध्यापक के बाल नोचने पर महिला अध्यापक दर्द से वीडियो में चीखती हुई सुनाई दे रही है।
0 Comments