Chandigarh, 06 Oct,2018 NewsRoots18
हरियाणा की स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन पैन कार्ड के पचड़े में फंस गई हैं निर्वाचन आयोग को साल 2009 के चुनाव में और साल 2014 के विधानसभा चुनाव में दी गई पैन कार्ड की जानकारी अलग अलग है दोनों पैन कार्ड नंबर ओं में मामूली अंतर है लिहाजा एक ही व्यक्ति के दो पन कार्ड होने पर सवाल खड़े हो गए हैं इस पर मंत्री कविता जैन ने सफाई दी है कि वह सिर्फ शाब्दिक त्रुटि है जबकि पैन कार्ड एक ही है
किसी व्यक्ति के दो आधार कार्ड या दो पैन कार्ड होना एक तरह से बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है। नियमानुसार एक व्यक्ति का एक ही आधार कार्ड या पैन कार्ड होना चाहिए। हरियाणा की स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन दो पैन कार्ड रखने के फर्जीवाड़े में फंस गई हैं। कविता जैन ने चुनाव आयोग को अपने पैन कार्ड के संबंध में गलत विवरण दी। कविता जैन ने 2009 में अलग पैन नंबर दिया है जबकि 2014 में अलग। कविता जैन के 2 अलग विधानसभा चुनावों में दायर नॉमिनेशन के दस्तावेजो में 2 अलग अलग पैन कार्ड 2009 में पैन कार्ड नंबर - AASPJ1161D जबकि 2014 में दायर पैन कार्ड नंबर - ACSPJ1161D
दूसरी तरफ शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बयान जारी कर कहा विधानसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग पैन कार्ड उपयोग करने का खंडन किया। उन्होंने कहा है कि पूरा मामला शाब्दिक त्रुटि होने का है और कोई धोखाधडी नहीं हुई है। कविता जैन ने बयान में कहा कि उनके पास केवल एक ही पैन कार्ड, जिसका नम्बर ACSPJ1161D है और सभी आयकर रिटर्न भी इसी के आधार पर भरी जाती हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव के जो पैन कार्ड नम्बर लिखा गया है, उसमें उनके पैन कार्ड के एक शब्द में त्रुटि हुई है, जिससे ACSPJ1161D की जगह AASPJ1161D हो गया।
0 Comments