Chandigarh, 03 Oct,2018 NewsRoots18
केन्द्र सरकार के पेट्रोल डीजल में कटौती के बाद हरियाणा सरकार ने भी तेल के दामों कटौती कही है। मोदी सरकार की तर्ज पर हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने भी 2 रुपए 50 पैसे की कटौती तेल के दामों में की है यह जानकारी वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से रुबरु हो दी।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के हित में कई बड़े फैसले किए हैं। केंद्र सरकार ने रबी की फसलों के दाम बढ़ाए हैं और ऐतिहासिक बढोतरी 105 रुपये की है
उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री और पेट्रोलियम मंत्री के साथ पीएम ने बैठक की और फैसला किया पेट्रो पदार्थों का जो बोझ बढ़ा है उसको कम करने का फैसला किया। केंद्र सरकार ने ढाई रुपये पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का फैसला किया गया।केंद्र सरकार ने राज्यों से भी आग्रह किया है कि राज्य भी करीब इतनी कटौती अपने स्तर पर करें। केंद्र सरकार ने बहुत बड़ा रेवेन्यू घाटा स्वीकार करते हुए करीब ढाई रुपये प्रति लीटर पेट्रोल- डीजल के दाम में कटौती की है। कैप्टन अभिमन्यु ने केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत किया। हरियाणा में भी वेट में कटौती का फैसला किया है। हरियाणा में ढाई रुपये पेट्रोल और डीजल के दाम प्रति लीटर कम किए हैं।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा में नए रेट आज रात 12 बजे लागू होगा। पेट्रो पदार्थों की कीमतों में कटौती से हरियाणा सरकार को पैट्रोलियम पदार्थों पर वैट से मिलने वाले राजस्व में सालाना 1920 करोड़ का घाटा होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो परिस्थितियों थी कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से पेट्रो पदार्थों के दाम बढ़ रहे थे, आज केंद्र ने आम उपभोक्ता के हित मे ये फैसला किया है। कैप्टन ने कहा करीब 5 रुपये प्रति लिटर की राहत हरियाणा में उपभोक्ताओं को मिलेगी।
0 Comments