Chandigarh, 06 Oct,2018 NewsRoots18
भारत निर्वाचन आयोग ने आज पाच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है। पांचो राज्यों में आज, अभी से आचार संहिता लागू हो गई है। आयोग ने प्रेसकॉनफ्रेस के समय में बदलाव पर भी सफाई दी। आयोग ने कहा कि किसी राजनितीक कारण से नहीं एक राज्य में चुनाव के फैसले के कारण समय में बदलाव किया गया
मध्यप्रदेश में 231, छत्तीसगढ़ में 90 और राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों और मिजरोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे । पहले चरण में 12 नवम्बर को छतीशगढ नक्सल प्रभावित छेत्र में दूसरे चरण में 20 नवंबर को छतीसगढ और तीसरे चरण में 28 नवंबर को एक साथ मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजरोरम में होगा मतदान, 7 दिसम्बर को राजस्थान में होगा मतदान और 11 दिसम्बर को वोटों की गिनती होगी।
15 दिसम्बर से पहले चुनाव की प्रक्रिया पुरी की जाऐगी। सभी राज्यों में VVPAT का किया जाऐगा इस्तेमाल और वीडियोग्राफि के तहत चुनावों की निगरानी होगी ।
0 Comments