Jyoti Bhatia, Ambala, 03 Oct, 2018 NewsRoots18
माहर्षि मारकंडा नदी मुलाना में लोगो द्वारा फैलाया गया गंद जिस से प्रकृति की सुंदरता बिगड़ती जा रही है, पर अब इस सुंदरता को बनाये रखने के लिए देश के जवानों ने एक कदम उठाया है।
रवि गुलाटी,मोहित प्रजापत ,धीरज चौहान ओर अभिषेक ने बताया कि, माहर्षि मारकंडा नदी का इतिहास बहुत पुराना है, मारकंडा नदी की कहानी हमारे इतिहास के साथ जुडी हुई है। इसी इतिहास को बनाये रखने के लिए वह नदी की सफाई करने के लिए सुबह 5 बजे से लगे हुए है साथ ही वह इस कार्य को करने में सफल रहे है। रवि गुलाटी ने लोगो से यह अपील की हम सब को मिल कर इस नदी को ही नही बल्कि आस -पास के क्षेत्र को साफ रखने मे अपना योगदान देना चाहिए।
0 Comments