Chandigarh,27Fab,2019 NewsRoots18
हरियाणा कैबिनेट की बैठक पाँच मार्च को होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा सचिवालय में चौथी मंज़िल पर होगी। बैठक में कैबिनेट एक्ससाइज पॉलिसी को मंजूरी दे सकती है। वर्ष 2019 - 20 के बजट में एक्ससाइज से अनुमानित आय दिखाई गई है। 31 मार्च से पहले शराब के ठेकों के भी टेंडर जारी करने है।
0 Comments