Chandigarh,13Fab,2019 NewsRoots18
परिवार और पार्टी में दो फाड़ के बाद और इनेलो की छात्र विंग इनसो पर दुष्यंत के कब्जे के बाद बुधवार को चंडीगढ़ में इनेलो के नए छात्र विंग की घोषणा की गई।
इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला इन दिनों पैरोल पर है। जींद उपचुनाव में मिली हार की निराशा को दूर करने के लिए चौटाला प्रदेश का दौरा कर रहे है और कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे है। बुधवार को चौटाला चंडीगढ़ पहुंचे और नए छात्र विंग की घोषणा करी।
अब से इनेलो का छात्र विंग ISO (INLD STUDENT ORGANIZATION) होगा। इसो के जरिये इनेलो अब युवाओं को साधने की कोशिश करेगी।
0 Comments