Chandigarh,07March,2019 NewsRoots18
हरियाणा के सबसे बड़े दंगल भारत केसरी का आयोजन 21 से 23 मार्च तक पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में किया जाएगा। पानीपत में होने वाले इस एक करोड़ी भारत केसरी दंगल में देश के जाने-माने पहलवान नजर आएंगे।
इस एक करोड़ रुपये के इनामी दंगल का आयोजन हरियाणा खेल विभाग की ओर से 21 से 23 मार्च तक शहीदी दिवस के मौके पर किया जा रहा है। इसमें स्टार पहलवान बजरंग पूनिया, मौसम खत्री, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, पूजा ढांडा, गीता फोगाट, अमित धनखड़ और अमित दहिया दांव लगाते नजर आएंगे।
इस दंगल में प्रथम आने वाले पहलवान को 1 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ-साथ दूसरे स्थान पर आने वाले पहलवान को 50 लाख, तीसरे स्थान वाले को 25 लाख और चौथे स्थान वाले को 10 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।
पानीपत में पहली बार हो रहे कुश्ती के इस सबसे बड़े दंगल को लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है।
0 Comments