देखें वीडियो
Chandigarh,28March2019 NewsRoots18
Chandigarh,28March2019 NewsRoots18
प्रदेश में सत्ता की चाहत में इनेलो को छोड़कर जननायक जनता पार्टी बनाने वाले ताऊ देवीलाल के वारिसों को अब राजनीतिक जमीन बनाने के लिये और सभाओं में भीड़ जुटाने के लिये अश्लील ठुमकों का सहारा लेना पड़ा रहा है अक्सर देखा जाता है राजनीतिक पार्टियों की रैलियों सभाओं में महिलायें अश्लील ठुमके लगाती दिखाई देती है और महिला सम्मान के नाम पर दुसरी राजनीतिक पार्टियां राजनीति करती है। महिलाओं को सम्मान देने की बात करने वाले लोग ही अगर महिलाओं को मनोरंजन की वस्तु के रूप में इस्तेमाल करने लगे तो सवाल खड़े होते है।
बुधवार को पलवल जिले के हथीन विधानसभा क्षेत्र के गाँव बढ़ा में जहां दिग्विजय चौटाला की सभा में लोगों को बुलाने के लिए महिला डांसरों के अश्लील ठुमके लगवाये गये। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में महिला डांसर अश्लिल डांस कर रही है। हांलाकि ये सब दिग्विजय चौटाला के जनसभा में पहले का नजारा था। यह कार्यक्रम हाल ही में भाजपा को छोड़कर जजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने करवाया था। कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिये अश्लील ठुमके लगवाये गये। जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों को देख दिग्विजय चौटाला भी खुश हुये और भाजपा व कोंग्रेस पर जमकर बसे।
0 Comments