Shivani Hans,Chandigarh,29 March2019 NewsRoots18
लोकसभा चुनाव-2019
की सरगर्मियां तेज़ है... पूरे देश में चुनावों की तारीख़ों के ऐलान के साथ ही
आचार संहिता लागू हो चुकी है। लेकिन अब तक इसकी उल्लंघना के कई मामले सामने आ चुके
है, चाहे वो पक्ष हो या विपक्ष। अब मामला आया है मध्य प्रदेश से जहां बीजेपी के
विधायक को आदर्श चुनाव आचार संहिता के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। दिलीप
सिंह परिहार मध्य प्रदेश की नीमच विधानसभा से विधायक है।
फिलहाल मुख्य
न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दिलीप सिंह परिहार को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज
दिया है। बता दें कि 24 मार्च
को भाजपा ने मंदसौर सांसदीय क्षेत्र से सुधीर गुप्ता को लोकसभा उम्मीदवार घोषित
किया था। इसके बाद रैली निकालकर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया। पुलिस ने मामले
पर संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष व विधायक पर मामला दर्ज किया था।
0 Comments