Chandigarh,27Maech2019 NewsRoots18
शराब बेशक खराब हो लेकिन पीने वालों को पीने का बहाना चाहिये। कहने वाले ये भी कहते है कि थोड़ी - थोड़ी पीया करो...। कुछ भी हो शराब के पीछे का खेल करोड़ों के वारे न्यारे करता है। जब शराब का एक ठेका 11 करोड़ की बोली पर छूटेगा तो फिर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इससे कितनी कमाई होगी। जी हां यह सच है चंडीगढ के धनास में शराब के एक ठेके की बोली 10 करोड़ 78 लाख रुपये तक पंहुच गई। यह ठेका कमलेश झॉ एण्ड कम्पनी ने लिया है। इसी तरह से चंडीगढ के खुड्डा लोहारा का शराब का ठेका आठ करोड़ 55 लाख रुपये और पलसोरा का ठेका भी साढे आठ करोड़ रुपये की बोली पर छूटा। चंडीगढ में शराब के कई ठेके करोड़ों रुपये की बोली पर गये है। इसमें कोई दोराय नहीं कि पंजाबी कल्चर का यह शहर शराब का शौकीन है। शाम ढलते ही चंडीगढ में महफिलों का दौर शुरु होता है और जाम छलकाने का यह सिलसिला तारीख के बदलने तक बदस्तूर जारी रहता है।
0 Comments