Chandigarh,08Apri2019 NewsRoots18
आईपीएस की नौकरी छोड़ कर राजनीति में आए लोक स्वराज पार्टी के अध्यक्ष रणबीर शर्मा ने सोमवार को चंडीगढ़ में पार्टी के 8 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इनमें छह प्रत्याशी हरियाणा, एक चंडीगढ़ और एक पंजाब से घोषित किया गया है। रणवीर शर्मा ने कहा कि हम सत्तापरिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे है और साथ ही उन्होंने एक शपथ पत्र भी सौंपा जिसमें तमाम नीतियों को लागू करने का संकल्प लिया गया है।
व्यवस्था परिवर्तन के नारे पर रणबीर शर्मा ने आईपीएस की नौकरी छोड़ दी और कुछ दिन वह अरविंद केजरीवाल के अभियान में भी शामिल रहे लेकिन राजनीतिक दाल नहीं गलने पर रणबीर शर्मा ने अलग राह चली और लोक स्वराज पार्टी का गठन कर लिया रणबीर शर्मा ने इन लोकसभा चुनाव के लिए अपने पार्टी के 8 प्रत्याशियों की सूची सोमवार को चंडीगढ़ में जारी कर दी इनमें छह प्रत्याशी हरियाणा के लिए घोषित किए गए हैं। कुरुक्षेत्र से संदीप कौशिक, करनाल से ईश्वर शर्मा, सिरसा से भोला नागरा, गुरुग्राम से आज़ाद हसनैन जैदी फरीदाबाद से मास्टर श्यामबीर राखौता व अंबाला से पूर्णचंद वर्तिया उम्मीदवार होंगे। फतेहगढ़ साहब से अशोक कुमार व चण्डीगढ़ से नवाब को उम्मीदवार घोषित किया है। रणबीर शर्मा ने कहा सभी उम्मीदवारों की कम से कम योग्यता ग्रेजुएशन रखी है।
0 Comments