Chandigarh,21April,2019 NewsRoots18
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन की सारी सम्भावनाएं समाप्त होने के बाद आखिरकार जेजेपी से 7 और 3 के फॉरमूले पर गठबंधन के ऐलान के कई दिन बाद अपने हिस्से की तीन सीटों पर रविवार को उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आप के हिस्से में फरीदाबाद, करनाल और अंबाला सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जय हिंद को फरीदाबाद से चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि करनाल से एडवोकेट कृष्ण अग्रवाल और अंबाला से पूर्व डीजीपी पृथ्वीराज को उम्मीदवार बनाया है। जेजेपी और आम आदमी पार्टी का गठबंधन जींद उपचुनाव में दूसरे स्थान पर रहा था, अब देखना होगा कि 23 मई को लोकसभा के परिणाम घोषित होंगे तो कितनी सीटों पर कौनसा नंबर रहेगा। क्योंकि लोकसभा के परिणाम पर ही 6 महीने बाद विधानसभा चुनावों की रणनीति बनेगी।
0 Comments