ShivaniHans,Chandigarh,3April,2019, NewsRoots18
टीवी केबल पर 31 मार्च को लॉन्च हुए चैनल ‘नमो टीवी’ से चुनाव आयोग ने लॉन्च
के मामले में सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. नमो
टीवी पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण, बीजेपी की योजनाएं और पार्टी से जुड़े
कार्यक्रम दिखाए जा रहे है. इसके अलावा दूरदर्शन चैनल को भी नोटिस जारी कर पीएम
मोदी के ‘मैं भी
चौकीदार कार्यक्रम’ को एक घंटे से भी ज्यादा समय तक दिखाने पर जवाब मांगा है... चुनाव
आयोग ने सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से निम्नलिखित सवालों पर जवाब मांगा
है...
चुनाव से ठीक पहले चैनल क्यों लॉन्च हुआ?
इस चैनल को लगभग सभी डीटीएच और केबल टीवी प्रमुखता से दिखाया जा रहा
है। चैनल की रैंकिग आगे रखी गई है। सभी शुरुआती चैनलो के ठीक बाद में चैनल दिखाया
जा रहा है।
विपक्ष की शिकायत
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चैनल को जानबूझ कर लॉन्च करने
का आरोप लगाया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने लिखित में शिकायत देकर कहा है कि क्या
आचार संहिता लागू होने के बावजूद किसी राजनीतिक पार्टी को चैनल खोलने का अधिकार है।
0 Comments