Chandigarh,25April,2019 NewsRoots18
पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट समेत चंडीगढ,पंजाब और हरियाणा की जिला अदालतो में शुक्रवार को वर्क सस्पेंड रहेगा। पंचकूला सेक्टर 10 हाईकोर्ट के वकीलों के साथ हुई मारपीट मामले में वीरवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट बार एशोसिएशन ने प्रस्ताव पास कर शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ की जिला बार एशोसिएशन को वर्क सस्पेंड करने की रिक्वेस्ट की है। प्रस्ताव में जिला स्तर पर बार एशोसिएशन को जजों, जिला उपायुक्तों और जिला पुलिस कप्तानों को मिलकर इस सारे घटनाक्रम से अवगत करवाने की भी बात कही है। ताकि इस तरह की घटना कहीं भी दौबारा ना होने पाए।
गौरतलब है कि आज पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने भी मामले में सू मोटो लेकर हरियाणा सरकार से जवाब तलब किया है। वहीं मामले की जांच कर रही एसआईटी से भी स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
0 Comments