Chandigarh,25April,2019 NewsRoots18
पंचकूला में वकीलों से मारपीट के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने स्वंय संज्ञान लिया है। कोर्ट ने मामले में बनाई गई SIT से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। गैरतलब है कि पंचकूला सेक्टर 10 के एक ढाबे पर मंगलवार की देर रात 2 वकीलो और कुछ लोगो के बीच कहासुनी के बाद वकील पर हमला किया गया। झगड़े के बाद स्थानीय पुलिस पर भी वकीलों के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगा था। मामले में एक पुलिस कर्मी और 2 होमगार्ड के जवान सस्पेंड है। घटना के अगले दिन से ही वकीलों ने हाइकोर्ट में वर्क ससपेंड किया हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने मामले में तीन आरोपीयों रोहित,सूरज और विजय पनवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रोहित 12साल का नाबालिक जिसे कोर्ट ने बाल सुधार केन्द्र अंबाला भेज दिया जबकि सूरज और विजय पनवाड़ी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
0 Comments