Chandigarh,18April2019 NewsRoots18
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह
हुड्डा ने भारी बरसात, ओलावृष्टि
व अंधड़ से हरियाणा में फसलों के भारी नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार
से किसानों को तुरन्त वित्तीय राहत देने की मांग की है। हुड्डा ने बयान में कहा कि
प्राकृतिक आपदा ने किसानों की कमर तोड़ दी है। किसान पहले ही वित्तीय संकट के दौर
से गुजर रहा है,
ऐसे में ये नुकसान किसानों के लिए बड़ा
संकट लेकर आया है। हुड्डा ने कहा कि विशेष गिरदावरी का काम जल्द से जल्द निपटाकर 30 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से
मुआवजा किसानों को दिया जाए। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूँ खुले में पड़ा हुआ
है, बरसात से इस गेहूँ को भी भारी नुकसान
हुआ है। उन्होंने मंडियों में हुए नुकसान की भी तुरन्त भरपाई करने का अनुरोध किया
है। हुड्डा ने कहा कि कई मंडियों में बारदाना न होने से भी गेहूँ को बहुत नुकसान
हुआ है। सरकार गेहूँ खरीद का भी पूरा प्रबन्ध सुनिश्चित करे, क्योंकि वर्तमान में खरीद के प्रबंध
नाकाफी हैं।
0 Comments