Chandigrh,18April2019 NewsRoots18
जेजेपी और आप के साथ गठबंधन के बाद के अपने हिस्से की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जन नायक जनता पार्टी ने रोहतक से इनसो प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देसवाल को चुनाव मैदान में उतारा, सिरसा से निर्मल सिंह को मिला टिकट,भिवानी महेन्द्रगढ से स्वाती यादव को मिला टिकट, हिसार से खुद दुष्यंत चौटाला लडेंगे चुनाव। सोनीपत, गुरुक्षेत्र और गुरुग्राम पर पार्टी जल्द विचार करके उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। आप नेता गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के हिस्से की तीनों सीटों अंबाला , करनाल और फरीदाबाद की तीनों सीटों पर कल शाम तक उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।
0 Comments