Chandigarh,16April2019 NewsRoots18
लोकसभा चुनाव प्रचार में सियासत का पारा चढ़ते ही नेताओं की जुबान लड़खड़ाने लगी है। कांग्रेस नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू ने अल्पसंख्यकों को लेकर सियासी गुणा भाग किया तो आजम खान ने रामपुर में जयप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की। इस पर हरियाणा के फायर ब्रांड नेता व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि चुनाव आचार संहिता में इस तरह की बयानबाजी करने वाले ने प्रत्याशियों को डिसक्वालीफाई कर देना चाहिए। इसके लिए बाकायदा चुनाव आयोग की शक्तियां बढ़ाए जाने की जरूरत है। विज ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि सिद्धू आग लगाने के लिए घर से सुबह ही मशाल लेकर निकलते हैं। अनिल विज ने कांग्रेस को जहर बताने वाली आम आदमी पार्टी पर भी गठबंधन की बेचैनी को लेकर प्रहार किया। अनिल विज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिस कांग्रेस को जहर बताते थे अब उसी को चाटने जा रहे हैं।
0 Comments