Chandigarh,22April,2019 NewsRoots18
वरिष्ठ इनेलो नेता ने संतोष दहिया ने सोमवार को जेजेपी ज्वाइन की। जननायक जनता पार्टी नेता और सांसद दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में दहिया ने जेजेपी का दामन थामा है। गौरतलब है कि संतोष दहिया राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित हैं। संतोष दहिया अंतर्राष्ट्रीय सर्वजात सर्वखाप की महिला अध्यक्ष भी है। दहिया ने 2014 में इनेलो की टिकट पर बेरी विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था।
0 Comments