Chandigarh,21April,2019 NewsRoots18
आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की उमीद और हिसार की लोकसभा सीट पर कुलदीप बिश्नोई द्वारा बेटे भव्य के लिए टीकट तक वीटो करने से कांग्रेस की चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा में देरी हो रही है। हालांकि नामंकन के लिए महज दो दिनों का ही समय शेष बचा है। लेकिन अभी तक कांग्रेस ने हिसार, सोनीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। लेकिन पूर्व मंत्रि सावित्री जिंदल के एक ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। सावित्री जिंदल ने ट्वीट कर हिसार लोकसभा सीट से कुलदीप बिश्नोइ के बेटे भव्य बिश्नोई के नामांकन की तारिख, समय और जनसभा के लिए कांग्रेस भवन में पंहुचने का निमन्त्रण दिया है। ट्वीट में सावित्री जिंदल कहा कि भव्य के नामांकन के समय कुलदीप और रेणुका बिश्नोई के साथ वे खुद मोजूद रहेंगी। सावित्री जिंदल ने सुबह 8.30 बजे कांग्रेस भवन में पंहुच कर भव्य को आशिर्वाद देने की अपील भी की है।
0 Comments