Chandigarh,02May,2019 NewsRoots18
सीबीएससी ने 12 कक्षा के सभी जोन का परिणाम एक साथ जारी किया है। कुल 13 लाख बच्चों ने 12वीं की परिक्षा दी थी। 83 प्रतिशत बच्चे पास हुए है। पिछले बार के परिणाम के मुकाबले 0.39 प्रतिशत की बढोतरी हुई है।
गाजिबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा दोनों ही 499 अंको के साथ प्रथम स्थान पर रही है। सभी विधार्थी सीबीएससी की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते है। बोर्ड ने वेबसाइट पर परिमाण जारी कर दिया है।
0 Comments