Chandigarh,27May,2019 Newsroots18
हरियाणा के सभी कालेजों में ऑनलाइन एडमिशन के लिए उच्चतर
शिक्षा विभाग चूस्त हो गया है। प्रदेश के साभी कालेजों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए
ट्रेनिंग मंडल स्तर पर 30 मई से लेकर 6 जून तक दी जाएगी।
उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि वर्कशॉप में प्रत्येक कालेज से प्रिंसिपल, ऑनलाइन एडमिशन का नोडल ऑफिसर, एक कंप्यूटर आपरेटर समेत कम से कम तीन कर्मचारियों को ट्रेनिग दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि हिसार मंडल में आने
वाले जिला हिसार, सिरसा,फतेहाबाद, भिवानी व चरखी दादरी के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त व
निजी डिग्री कॉलेजों को 30 मई को हिसार में ट्रेनिग दी जाएगी।
अंबाला मंडल में आने वाले जिला अंबाला, यमुनानगर, पानीपत,
कैथल,पंचकूला, करनाल तथा कुरूक्षेत्र जिलों के सरकारी,सरकारी सहायता प्राप्त व
निजी डिग्री कॉलेजों को 31 मई को अंबाला
कैंट में ट्रेनिंग दी जाएगी।
रोहतक मंडल में वाले जिला रोहतक, झज्जर, जींद, सोनीपत तथा रेवाड़ी जिला के सरकारी कालेजों,सरकारी सहायता प्राप्त व निजी डिग्री कालेजों को 3 जून को रोहतक में ट्रेनिंग दी जाएगी।
गुरुग्राम मंडल में आने वाले जिला गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, मेवात तथा पलवल जिला के सरकारी कालेजों, को 5 जून को और सरकारी सहायता प्राप्त व निजी डिग्री कालेजों को 6 जून को गुरुग्राम में ट्रेनिंग दी जाएगी।
0 Comments