Chandigarh,27May,2019 NewsRoots18
लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद और विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की मनोहर सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में बढोतरी की है। कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते और एचआरए का इंतजार कर रहे थे।
हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढोतरी की है। कर्मचारियों को पहले 9 प्रतीशत महंगाई भत्ता मिलता था, सरकार ने महंगाई भत्ते को 9 प्रतिशत से बढाकर 12 प्रतिशत कर दिया है।प्रदेश के कर्मचारियों को हर महीने 35 करोड़ का लाभ होगा।
कर्मचारियों में इस बात की भी खुशी है कि बढा हुआ भत्ता 1 जनवरी 2019 से मिलेगा। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सेवानिवृत कर्मचारियों को भी बढी हुई दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। सेवानिवृत कर्मचारियों को हर महीने 17.7 करोड़ का लाभ होगा।
हांलाकि कर्मचारियों को एचआरए की सरकार अभी भी उम्मीदें है।
1 Comments
Goyang Casino Hotel - Las Vegas
ReplyDeleteGoyang 토토 사이트 Casino Hotel is the official name of the property for its gaming worrione facilities in the resort Las goyangfc.com Vegas. The resort's gaming floor, casino, gri-go.com and spa https://febcasino.com/review/merit-casino/ are