Chandigarh,27May,2019 NewsRoots18
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ‘सुपर-100’ कार्यक्रम के
लिए 10 जून, 2019 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में
चयनित विद्यार्थियों को हरियाणा सरकार द्वारा नीट, आई.आई.टी एवं जे.ई.ई के
लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। उनके रहने-खाने का प्रबंध भी सरकार ही करेगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि ‘सुपर-100’ कार्यक्रम के लिए 23 मई से रजिस्टे्रशन का कार्य शुरू हो चुका है। रजिस्टे्रशन कि अंतिम तिथि 31 मई है।
उन्होंने बताया
कि स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को
निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिला में जिला विज्ञान विशेषज्ञ तथा जिला
गणित विशेषज्ञ को ‘सुपर-100’ कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त करें।
उन्होंने बताया कि स्कूल मुखिया को निर्देश दिए गए है कि वे दसवीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले
विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से संपर्क स्थापित करे ताकि उन विद्यार्थियों को ‘सुपर-100’ कार्यक्रम में
प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया जा सके।
0 Comments