Chandigarh,25June,2019 NewsRoots18
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के पैरोल की तरफदारी करने के बाद अब
हरियाणा सरकार चौकन्नी नजर आ रही है। मंगलवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर मीडिया से
रूबरू हुए तो पैरोल को उन्होंने हर कैदी का हक तो बताया लेकिन गुरमीत राम रहीम की
पैरोल की पैरोकारी से बचते नज़र आए। सीएम खट्टर ने कहा कि किसी भी कैदी को
प्रक्रिया के तहत पैरोल मिलती है। राम रहीम के मामले में भी डीसी एसपी से रिपोर्ट
लेंगे। सरकार की तरफ से कोई फैसला लेने की जरूरत हुई तो लेंगे।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल की अर्जी ने हरियाणा में
हड़कंप मचा रखा है पहले दिन हरियाणा के दो मंत्रियों ने पैरोल की अर्जी को लेकर
तरफदारी की तो सियासी गर्माहट ज्यादा बढ़ गई, लेकिन मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने बढ़ी चौकसी के साथ संभलकर बयान दिया। उन्होंने
कहा कि डीसी इस मामले में एसपी से रिपोर्ट लेंगे। कमिश्नर को अंतिम फैसला लेना है।
अदालत भी नजर रख रही है। रिपोर्ट आने के बाद फैसला होगा, सरकार को कोई निर्णय लेने की जरूरत होगी तो उचित समय
पर लेंगे।
0 Comments