Chandigarh,03October2019 NewsRoots18
जननायक जनता पार्टी ने अपने 30 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जेजेपी की चोथी लिस्ट में तीस उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जारी लिस्ट में दुष्यंत चौटाला के नाम का भी ऐलान किया गया है दुष्यंत उचाना कला से लड़ेंगे चुनाव जबकि उनकी माँ नैना चौटाला के नाम का ऐलान बाकि बचे 18 उम्मीदवारों की सूची में किया जा सकता है।
0 Comments