भाजपा हरियाणा के प्रदेश महामंत्री और इस रैली के प्रदेश सयोंजक एडवोकेट वेदपाल से मिली जानकारी के अनुसार पंचकूला से संचालित होने वाली यह जन संवाद रैली भले ही डिजिटल माध्यमों से आयोजित की जा रही हो पर यह रैली एक रियल रैली का आभास करवाएगी l जिस तरह एक रियल रैली में मंचो की सजावट होती है , स्वागत और अभिनन्दन होते है, मंच के प्रोटोकाल के मुताबिक सब नेता बैठेंगे l भाषण से लेकर समापन तक सब कुछ रैली में रहने वाला है l इस वर्चुअल रैली के लिए पार्टी द्वारा वाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम आदि के जरिए लिंक भेजा जाएगा और डिजिटल माध्यमो का प्रयोग करने वाले लोग पार्टी की ऑफिसियल साईट और फेसबुक, ट्विटर से लिंक खुद भी उठा सकेंगे l जनता सीधे अपने घर बैठे रैली स्थल से अपने नेताओं के संबोधन को सुन सकेंगे l पार्टी ने रैली के लिए डिजिटल निमंत्रण भी भेजने शुरू कर दिए है l
बॉक्स :-
रैली में क्या होगा खास :-
- रैली के लिए मंच पंचकूला के सेक्टर 16 में स्थित अग्रवाल भवन में सजेगा
- प्रदेश के इतिहास की पहली वर्चुअल रैली को प्रदेश प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेंद्र तोमर राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्री अनिल जैन, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सुभाष बराला संबोधित करेंगे
- स्वागत से लेकर धन्यवाद भाषण तक आम रैली की तरह निभाई जाएँगी सभी रस्में l
- वर्चुअल रैली से जुड़ने को 30 हजार लोगों तक पहुँचेगा लिंक, फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, केबल टीवी समेत अन्य माध्यमों से जुड़ेंगे लाखो लोग
0 Comments